Dhanbad : धनबाद नगर निगम की टीम ने लोयाबाद बाजार की कई दुकानों में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त किया. दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया. इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदार भड़क गए और निगम अधिकारियों का जमकर विरोध किया. लोयाबाद वार्ड नंबर 8 में अभियान के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब दुकानदारों व निगम अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
छापेमारी का नेतृत्व कतरास से आए नगर निगम के राजस्व निरीक्षक इंद्रदेव कुमार कर रहे थे. इस दौरान लोयाबाद पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित केसरी पूजा भंडार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन के थैले बरामद किए गए. सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार जुट गए और निगम टीम का विरोध करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो व सचिव सुनील पांडे मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment