Search

धनबाद : बापू ने सत्य की ताकत से शस्त्र को झुकाया : उपायुक्त

Dhanbad: धनबाद जिले में उपायुक्त एवं विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा रविवार 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि मनाई गई. उपायुक्त संदीप कुमार ने सिटी सेंटर स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी. इसके बाद सभी पदाधिकारी गांधी सेवा सदन पहुंचे और राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता के विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं. हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए. वह भारत के साथ पूरे विश्व के स्वाभिमान थे. इंसान और इंसानियत के नए संस्करण थे. उन्होंने सत्य की ताकत से शस्त्र की ताकत को झुका दिया. मौके पर डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, निदेशक डीआरडीए  मुमताज अली आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-arbitrariness-of-the-head-neither-solar-tank-nor-water-from-hand-pump/">धनबाद

:  मुखिया की मनमानी : न सोलर टंकी, न हैंड पंप से पानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp