Search

धनबाद : सांसद खेल महोत्सव में बार बालाओं के लगे ठुमके, जमकर उड़े नोट

भाजपा के किसी कार्यक्रम में पहली बार दिखा ऐसा नजारा

Ram Murti Pathak Dhanbad : सांसद खेल महोत्सव के दौरान भाजपा के कार्यक्रम में धनबाद में वो सब हुआ, जो पहले कभी देखा-सुना नहीं गया. जियलगोड़ा स्टेडियम डिगवाडीह में 18 मार्च को दिनभर खेल के इवेंट्स के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की थकान मिटाने के लिए रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के जमकर ठुमके लगे. मदमस्त लोगों ने खूब नोट उड़ाए. बालाओं को अपनी ओर खींचने तक की कोशिश की. भाजपा नेताओं की मौजूदगी में इस `लीला`  की सर्वत्र चर्चा है. विपक्षी दलों के लिए यह बड़ा मुद्दा बन गया है. धनबाद में भाजपा के किसी कार्यक्रम में आज तक बार बालाओं के ठुमके के इस तरह के आयोजन नहीं हुए थे. अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इस तरह की घटना भाजपा के लिए गले की हड्डी न बन जाय. यू तो भोजपुरी समागम में बार बालाओं के ठुमके और लौंडा नाच की पुरानी परंपरा रही है. लेकिन भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी के किसी आयोजन में इस तरह से बार बालाओं का नाच नहीं हुआ था. भाजपा नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम का लुत्फ उठाते नजर आए. दरअसल, धनबाद में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में खेल के बाद कार्यकर्ताओं के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई थी. शाम ढलते ही खेल महोत्सव के नाम पर अश्लीलता का ऐसा दृश्य उत्पन्न हुआ कि विवेकशील लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली. खेल इवेंट्स के बाद शाम में चैता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बार बालाओ को लाया गया था. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह की मौजूदगी में रातभर बार बालाएं नाचती रहीं और कार्यकर्त्ता इसका खूब लुत्फ उठाते रहे. दिन में  केंद्रीय सस्कृति सह संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जहां खेल महोत्सव में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया वहीं शाम ढलते ही कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए बार बालाओ द्वारा अश्लीलता परोसा गया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-checking-of-vehicles-will-start-again-on-the-jharkhand-bengal-border/">धनबाद:

झारखंड-बंगाल सीमा पर फिर शुरू होगी वाहनों की जांच

चुनाव में भाजपा को मजा चखाएगी जनता : संतोष सिंह

[caption id="attachment_584031" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/note-udate-bhajapai-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> बार बाला की नाच पर मुग्ध होकर नोट उड़ाते भाजपा नेता[/caption] भाजपा के कार्यक्रम में अश्लीलता परोसे जाने पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि धनबाद की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका मजा जरूर चखायेगी. कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि असली सांसद खेल महोत्सव सूर्यास्त के बाद बार बालाओं के साथ शुरू हुआ. सांसद पीएन सिंह के कार्यकाल में धनबाद में आज तक एक भी खेल मैदान नहीं बना. यहां तक कि सांसद को अपने राजनीतिक जीवन में कभी किसी खिलाड़ी को प्रत्साहित करते नहीं देखा गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-shrimad-bhagwat-katha-begins-with-kalshayatra-at-shri-shyam-temple/">धनबाद

: श्री श्याम मंदिर में कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp