Dhanbad: बरवाअड्डा पुलिस ने दो अगस्त को अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहे सात 407 वाहन को बरवाअड्डा के किसान चौक के समीप से पकड़ा. सभी वाहन टुंडी के सर्रा घाट से बालू लेकर आ रहे थे. ज्ञात हो कि बालू उठाव पर रोक के बावजूद नदी घाट से बालू उठाव हो रहा है. पुलिस ने वाहन जब्ती की सूचना खनन विभाग को दी है. अब खनन विभाग जांच-पड़ताल कर थाना में मामला दर्ज करवाने में जुटी है. यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dhanbad-dumper-hit-bike-in-maithon-youth-dies/">मैथन
में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत [wpse_comments_template]
धनबाद : बरवाअड्डा पुलिस ने सात बालू लोड 407 किया जब्त

Leave a Comment