Search

धनबाद : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाउरी समाज ने निकाला कैडल मार्च

Nirsa Bazar : निरसा के पांडरा स्थित बाउरी टोला निवासी युवक रोहित बाउरी की एक माह पहले हत्या हो गई थी. हत्या का आरोप गांव के सोमनाथ कुंभकार व दयामय कुंभकार पर लगा था. लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आरोपियों की गिरिफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. कैंडल मार्च पंडरा गांव से निकलकर निरसा चौक पहुंचा. ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस पर आरोपियों के संरक्षण का आरोप भी लगाया. कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही है. कैंडल मार्च में बाउरी समाज के सुमन्तो बाउरी, जिला अध्यक्ष रंजीत बाउरी, महिला नेत्री वंदना बाउरी, शंकर बाउरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bike-patrol-team-will-take-command-of-security-on-durga-puja-in-nirsa-sub-division-sdpo/">धनबाद

: निरसा अनुमंडल में दुर्गा पूजा पर बाइक गश्ती दल संभालेगा सुरक्षा की कमान- एसडीपीओ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp