Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बिजली बिल को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) आमने सामने आ गया है. बिजली विभाग ने विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक स्थित कैंपस का बिजली बिल 18 लाख रुपये निरसा पॉलिटेक्निक के नाम से भेज दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बिजली विभाग पहले तो पॉलिटेक्निक का नाम बदलकर बीबीएमकेयू करे. इसके बाद बिजली बिल का विस्तृत ब्योरा सौंपे. विवि प्रशासन का दावा है कि इस बिल में निरसा पॉलिटेक्निक के समय का भी बकाया है. दूसरी ओर बिजली विभाग ने बिल जमा नहीं करने की सूरत में विश्वविद्यालय का कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है. भेलाटांड़ में विश्वविद्यालय के नए कैंपस का बिल भी बिजली विभाग ने 22 लाख रुपये का भेजा है.