Search

धनबाद : BBMKU के छात्रों को अब डिग्री के लिए नहीं करना होगा इंतजार

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के छात्रों को अब डिग्री सर्टिफिकेट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वे डिग्री सर्टिफिकेट के लिए कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए विवि प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल 2024 तक के सभी कोर्सों की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र डिग्री सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर कर सकेंगे. इस वर्ष सभी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र भी रिजल्ट के प्रकाशन के तुरंत बाद आवेदन कर सकेंगे. ज्ञात हो कि अब तक विश्वविद्यालय में डिग्री सर्टिफिकेट केवल दीक्षांत समारोह के बाद ही वितरित किया जाता था. जिन छात्रों को तत्काल डिग्री सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, उनके लिए सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर में अपलोड कर दिया जाता है. छात्र वहीं से डाउनलोड कर अस्थायी रूप से इसका उपयोग करते हैं. हालांकि, कई बार विदेशी विश्वविद्यालयों में नामांकन अथवा विभिन्न नौकरियों के लिए डिग्री सर्टिफिकेट की मूल प्रति की आवश्यकता होती है. ऐसे में छात्र अक्सर विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने को विविश हो जाते थे. विश्वविद्यालय के इस निर्णय से अब उन्हें इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी. यह भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dead-body-of-manoharpur-youth-who-died-in-iran-reached-home-after-one-and-a-quarter-month-2/">चाईबासा

: ईरान में मृत मनोहरपुर के युवक का शव सवा महीने बाद पहुंचा घर
 
Follow us on WhatsApp