Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का पांचवां स्थापना दिवस 23 मार्च को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के लक्ष्मी प्रशाल में मनाया जाएगा. कुलसचिव विकास कुमार ने बताया कि बीबीएमकेयू के 5 वें स्थापना दिवस समारोह में तीन पूर्व कुलपति शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कोविड़ को दृष्टिगत रखते हुए समारोह का प्रसारण विवि के फेसबुक पर भी किया जाएगा. समारोह सुबह 11 बजे से 1: 35 बजे तक चलेगा. समारोह में बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय के पहले प्रभारी कुलपति व बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रोफेसर डीके सिंह, पहले स्थायी कुलपति प्रोफेसर अंजनी कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रभारी कुलपति कमल जॉन लाकड़ा को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. पूर्व प्रॉक्टर डॉ मीना श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त शिक्षक और एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को भी आमंत्रित किया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bright-sunshine-on-the-day-of-holi-play-holi-fiercely/">धनबाद
: होली के दिन चटक धूप, जमकर खेलें होली [wpse_comments_template]
धनबाद : बीबीएमकेयू 23 मार्च को मनाएगा पांचवां स्थापना दिवस

Leave a Comment