Search

धनबाद : बिना माँ - बाप का बीबीएमकेयू

Dhanbad: छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त तथा बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति कमल लकड़ा सोमवार को सेवानिवृत्ति हो गए. इसी के साथ बीबीएमकेयू बिना मां - बाप का हो गया. पांच माह से प्रभार था : कयास था कि लकड़ा की सेवानिवृत्ति से पहले बीबीएमकेयू को स्थाई कुलपति मिल जाएगा. लेकिन ऐसा हो न सका. सोमवार को प्रभारी कुलपति की सेवानिवृत्ति के साथ ही बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय  कुलपति विहीन हो गया. इससे पहले अंजनी कुमार श्रीवास्तव बीबीएमकेयू के कुलपति थे. 31अगस्त को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद एक सितंबर से छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल लकड़ा को  विवि के कुलपति का प्रभार सौंपा गया था. पांच महीने तक कमल जॉन लकड़ा कुलपति के प्रभार में रहे. इतने दिन गुजरने के बाद भी विवि को नया और स्थायी कुलपति नहीं मिल सका. प्रतिकुलपति की कुर्सी भी खाली :  बीबीएमकेयू में कुलपति के प्रभार को लेकर राज्य सरकार से जारी आदेश में कहा गया था कि जब तक नये कुलपति की नियुक्ति की अधिसूचना जारी नहीं होती, तब तक छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ही प्रभार में रहेंगे. ऐसे में अगर छोटानागपुर प्रमंडल को नया आयुक्त मिल जाता है, तो वही कुलपति के प्रभार में रहेंगे. अगर किसी दूसरे आयुक्त को छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार सौंपा जाता है, तो भी प्रभारी कुलपति वही होंगे. कुलपति के साथ-साथ बीबीएमकेयू में प्रतिकुलपति की कुर्सी भी कई महीने से खाली है. पूर्व प्रतिकुलपति डा. अनिल महतो की सेवानिवृत्ति के बाद से इस पद पर किसी को प्रभार भी नहीं सौंपा गया है. विवि के दोनों शीर्ष पद खाली रहने से एक दिन में होने वाले काम 15 दिनों में भी पूरे नहीं हो रहे हैं. कई काम तो महीनों से लंबित हैं. यह भी पढें : गंगासागर">https://lagatar.in/jamtara-fake-tte-caught-from-gangasagar-express-train/https://lagatar.in/jamtara-fake-tte-caught-from-gangasagar-express-train/">गंगासागर

एक्सप्रेस ट्रेन से धराया फर्जी टीटीई   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp