Search

धनबाद : मृत मजदूर की भी हाजिरी बनाता है BCCL

Ranjit singh Dhanbad : झरिया के लोदना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल कोलियरी में हाजिरी बाबू की चांदी है. कोलियरी में मजदूर के आए बिना ही हाजिरी बाबू मजदूरों की हाजिरी बना देते हैं. ऐसे कार्य से हाजिरी बाबू मालामाल हो रहे हैं. यह कार्य वर्षों से चल रहा है. मालामाल होने के चक्कर में  हाजिरी बाबू को यह भी ध्यान नहीं रहा कि वे मृत मजदूर की हाजिरी प्रतिदिन बना रहे हैं  . ताज़ा मामला अरुण भुईयां का : बीसीसीएल की बरारी कोलियरी में मजदूर के रूप में कार्य करते थे अरुण भुईयां. जिसका कर्मि संख्या-61474568 है. अरुण भुइयाँ शहाना पहाड़ी के रहने वाले थे. उनका 27 अगस्त 2021 को निधन हो गया. बावजूद इसके जनवरी 2022 में अरुण का वेतन 25912 रुपए बना. यह राशि बैंक ऑफ इंडिया, झरिया शाखा के अरुण के एकाउंट नंबर-471910110011462 में जमा हो गई. बैंक वालों ने लोन के एवज में राशि काट भी ली. सैप की गलती : इस मामले में लगातार के संवाददाता ने परियोजना पदाधिकारी एम कुण्डू से बात की. कुंडु ने कहा कि ऐसा सैप {एक साफ्टवेयर } की गलती से हुआ. यह कोई बड़ा मामला नहीं  है. उन्होंने कहा कि अरुण के खाते में जो राशि गई है, उसे वे लोग अरुण के पीएफऔर ग्रेच्युटी से रिकवर कर लेंगे. यूनियन नेता का भी हाथ : इधर सूत्रों ने लगातार को बताया कि इस पूरे मामले में एक यूनियन नेता का भी हाथ है. प्रतिदिन तीस से चालीस मजदूरों की हाजिरी बिना कोलियरी गए बन जाती है. अच्छी- खासी रकम वसूल कर सिंडिकेट में बंटवारा किया जाता है . यह भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/an-mla-whose-controversy-does-not-leave-the-chase-is-named-dhullu/">एक

MLA, जिसका विवाद पीछा नहीं छोड़ती, नाम है ढुल्लू   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp