Dhanbad : बीसीसीएल और एमपीएल को इस तरह लगाया जा रहा था चूना, पुलिस ने किया खुलासा

Dhanbad : देश के विभिन्न पावर प्लांट में कोयले की कमी से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मैथन पावर लिमिटेड में बीसीसीएल से जाने वाले कोयले की गुणवत्ता को खराब करने में धनबाद के कुछ अवैध कोयला धंधेबाज कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.ताजा मामला गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा का है, जहां शर्मा एंड सन्स पिता पुत्र की जोड़ी के द्वारा अपने निजी डिपो में MPL जाने वाले हाईवा से अच्छी क्वालिटी का कोयला अनलोड कर उसमें रिजेक्टेड कोयला उतनी ही मात्रा में डाल कर MPL को आर्थिक नुकसान एवं बीसीसीएल की साख पर बट्टा लगाने का आरोप है.इसका खुलासा तब हुआ जब थानेदार उमेश सिंह के नेतृत्व में उक्त डिपो में छापेमारी कर MPL के दो हाईवा को अनलोड करते पकड़ा गया और ड्राइवर से पूछताछ की गयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment