Jharia : बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने शुक्रवार को लोदना एरिया की 9 नंबर साइडिंग में दो कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) का उद्घाटन किया. दोनों सीएचपी के चालू होने से बीसीसीएल को उत्पादन में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की उम्मीद है. सीएचपी की सहायता से प्रतिदिन 50 हजार टन कोयला की पिसाई की जाएगी. सीएमडी ने बताया कि इससे कोयला की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. क्योंकि कोयला क्रसिंग से उसमें मौजूद मिट्टी व पत्थर बाहर निकल जाएंगे और शुद्ध कोयला रैक लोडिंग के माध्यम से भेजा जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रैक लोडिंग के लिए जो भी कोयला जाएगा उसे सीएचपी के माध्यम से ही भेजें. उद्घाटन के बाद सीएमडी ने 6 नंबर साइडिंग का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सभी कर्मचारियों से मिलकर काम ईमानदारी के साथ करने अपील की. मौके पर तकनीकी निदेशक संजय सिंह, तकनीकी निदेशक प्लानिंग मनोज अग्रवाल, लोदना क्षेत्र के जीएम निखिल बी त्रिवेदी, परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप, प्रबंधक अजय विश्वकर्मा, आउटसोर्सिंग के एलबी सिंह, कुम्भनाथ सिंह आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-should-improve-law-and-order-or-resign-from-his-post/">हेमंत
सोरेन कानून व्यवस्था सुधारें या पद से इस्तीफा दें : सुदेश महतो
धनबाद : BCCL सीएमडी ने लोदना में 2 कोल हैंडलिंग प्लांट का किया उद्घाटन

Leave a Comment