Dhanbad : झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र की सवारडीह बस्ती स्थित पोखर में बुधवार को नहाने गए बीसीसीएल कर्मी प्रवीण भुइयां (55 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. अजमेरा 6 नंबर निवासी बीसीसीएल कर्मी प्रवीण भुइया एएसपी सुदामडीह कोलियरी से रात्रि पाली की ड्यूटी कर बुधवार की सुबह घर आया और नहाने के लिए पोखर चजा गया था. सूचना मिलते ही पोखर किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सुदामडीह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों ने काफी खाजबीन के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा सुमित सुपकार, अभिषेक सिंह, ममता सिंह, शिवांश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
केंदुआ के 13 थोक वस्त्र विक्रेताओं से 51 लाख लेकर चंपत
Kendua : धनबाद के पुराना बाजार दरी मुहल्ला के कपड़ा कारोबारी केवल संस एंड न्यू केवल संस के मालिक बृजेश सेठ, नवीन सेठ, उज्ज्वल सेठ व उनके रिश्तेदार राजेश के खिलाफ पुटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थोक वस्त्र विक्रेता दिवाकर पोद्दार सहित अन्य की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थोक व्यवसायियों ने धनबाद के एसएसपी से भी मिलकर ठगी की शिकायत की थी. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. व्यवसाय जगत में चर्चा है कि आरोपी परिवार करकेंद, दिल्ली, रांची, सूरत, कोलकाता के व्यापारियों सहित धनबाद के दो बैकों से कई करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है. आरोपी परिवार ने रातों रात भागने के पहले मकान व कार भी बेच दिया. ठगी के शिकार व्यवसायियों में दिवाकर पोद्दार व रणजीत कुमार के 938781 रुपये के कपड़े व नकद तीन लाख, विनीता टेक्सटाइल्स के मालिक राजेश कुमार अग्रवाल के 122169 रुपए, बालाजी टेक्सटाइल्स के मालिक नन्द किशोर अग्रवाल के 219458 रुपए, तिरुपति सिथेंटिक्स के मालिक प्रभात कुमार अग्रवाल के 111195 रुपए, सृष्टि टेक्सटाइल्स की संचालिका सुनीता देवी के 321326 रुपए, केके फेब्रिक्स के मालिक पवन कुमार अग्रवाल के 929419 रुपए, मेसर्स मोती खंडेलवाल के मालिक संजय खंडेलवाल के 44146 रुपए, आदित्य एन्ड कम्पनी के मालिक आदित्य पोद्दार के 805512 रुपए, सिद्धि विनायक के मालिक उमेश कुमार अग्रवाल के 384723 रुपए, बद्री नारायण सुभाष कुमार के मालिक सुभाष कुमार नारनोली के 60325 रुपए, जे सिद्धार्थ कुमार के मालिक सुरेश कुमार खेतान के 30048 रुपए, श्री राणीसती टेक्सटाइल्स के मालिक आजाद कृष्ण अग्रवाल के 242170 रुपए, बख्शीराम लक्ष्मी नारायण के मालिक नीरज कुमार नारनोली के 14847 रुपए व रामेश्वरलाल पवन कुमार कंपनी की संचालिका सरिता देवी के 367369 रुपए शामिल हैं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : पथरगामा में 40 पेटी अवैध शराब जब्त, उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने की फायरिंग
Leave a Reply