Barora (Dhanbad) : बीसीसीएल में अप्रेंटिस कराने के नाम पर बीसीसीएल के कर्मचारी कुंदन सिंह द्वारा लगभग 80 लोगों ने बीस लाख रुपये फर्जी तरीके से ठगी करने की शिकायत बरोरा पुलिस से की गई है.शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है . ठगी को लेकर मुराईडीह निवासी कन्हाई कन्हाई कर्मकार ने बरोरा थाना में गुरुवार की शाम लिखित शिकायत करते हुए कहा कि मुराईडीह कालोनी कालोनी के रहने वाले कुंदन सिंह पिता स्व. आईपी सिंह, आवास संख्या 908 में रहने वाले जो बीसीसीएल मुराईडीह ऑफिस में कार्यरत हैं. उपरोक्त कर्मी द्वारा बरोरा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके के आईटीआई पास युवकों से बीसीसीएल में अप्रेंटिस पास कराने के नाम पर लगभग 80 विद्यार्थियों से प्रति छात्र 25 हजार ठगी की गई है . ठगी में मानव संसाधन विकास विभाग के लेटर का इस्तेमाल किया गया . साथ ही बरोरा क्षेत्र के जीएम का फर्जी हस्ताक्षर कर सभी छात्रों को अप्रेंटिक्स के लिए भेजा गया है. बकायदा छात्रों को छह महीना तक प्रशिक्षण किया.प्रशिक्षण के दौरान पेमेंट नहीं होने पर जांच की गई तो ऑफर लेटर फर्जी पाया गया. पूछे जाने पर कुंदन सिंह और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. शंकर कुमार चौहान,दुर्गा चरण तिवारी,शुभम कुमार, राकेश कुमार,अमरजीत कुमार ,जितेंद्र रंजन,करन कुमार भारती ,सुमित तिवारी,अनुराग कुमार ,राजन साव,अरविंद नोनिया,हिमांषु कुमार साव,अमर जीत नोनिया आदि ने आईटीआई छात्रों से ट्रैनिंग के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भाई-बहन की 10 फरवरी को होनेवाली थी शादी, ट्रेन हादसे में भाई ने गंवाए दोनों पैर
[wpse_comments_template]