Search

धनबाद : बीसीसीएल ने दूसरे दिन भी की अवैध कोयला खदानों की भराई

Baghmara : बाघमारा में अवैध कोयला कारोबार का आधार अवैध कोयला खदानों का संचालन धंधेबाज अपने हिसाब से करते हैं. इन दिनों बीसीसीएल प्रबंधन ने अवैध कोयला खनन के खिलाफ मुहिम चला रखी है, इस मुहिम को जारी रखते हुए बीसीसीएल एरिया 04 की रामकनाली कोलियरी में दूसरे दिन भी अवैध मुहानों की भराई की गई. रामकनाली कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोलियरी एसीएम हरेराम चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई कतरी नदी के किनारे बुट्टू बाबू कुम्हार बस्ती के समीप की गई है. एहतियातन मौके पर स्थानीय सीआईएसएफ और रामकनाली ओपी पुलिस को भी तैनात किया गया था. कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीएम हरेराम चौधरी ने कहा कि यह सूचना मिली थी कि इस स्थल पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है.  सूचना के आधार पर उच्चाधिकारियों से सम्पर्क साधकर यह कार्रवाई की जा रही है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, क्योंकि एक दिन में अवैध मुहानों को भरना संभव नहीं है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-blood-donation-camp-in-bccl-area-5-on-world-health-day/">धनबाद

: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीसीसीएल एरिया पांच में रक्तदान शिविर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp