Search

धनबाद : बीसीसीएल को उत्पादन-उत्पादकता में मिला उत्कृष्टता का तीसरा पुरस्कार

Dhanbad : कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया की ओर से नई दिल्ली के एक होटल में आयोजित समारोह में कोयला मंत्री ने वर्ष 2022-23 में सुरक्षा, उत्पादन एवं उत्पादकता, संधारणीयता (सस्टेनेबिलिटी), गुणवत्ता एवं ईआरपी कार्यान्वयन पांच क्षेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कंपनियों के सीएमडी को पुरस्कार प्रदान किया. इसके साथ ही वृहद, बड़े, मध्यम और छोटे क्षेत्रों की श्रेणी में वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी पुरस्कृत किया गया. बीसीसीएल को उत्पादन एवं उत्पादकता की श्रेणी में कंपनी स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के हाथों से कोयला सचिव अमृत लाल मीणा, अध्यक्ष कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल एवं कोयला मंत्रालय के अवर सचिव एम नागराजू की उपस्थिति में यह पुरस्कार बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह ने प्राप्त किया.इसके साथ ही मध्यम श्रेणी के क्षेत्रों श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीसीसीएल के लोदना, बस्ताकोला, कुसुंडा और बलॉक-II क्षेत्रों के महाप्रबंधकों को भी कोयला मंत्री द्वारा ट्राफी और प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार लोदना क्षेत्र से बीके सिन्हा, बस्ताकोला से निर्झर चक्रवर्ती, कुसुंडा से श्री वीके गोयल और ब्लॉक-II से श्री चितरंजन कुमार ने प्राप्त किया.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp