Search

धनबाद : ढुल्लू महतो के खिलाफ केस करने वाले अधिवक्ता का BCCL आवास ध्वस्त

अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी का बीसीसीएल आवास पर था अवैध कब्जा Dhanbad : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में झारखंड हाईकोर्ट में केस (पीआईएल) दर्ज करानेवाले अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी के आवास को प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. दरअल, बीसीसीएल सिजुआ एरिया की मोदीडीह कोलियरी पुराना एरिया के समीप स्टाफ क्वार्टर पर अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी का लंबे समय के अवैध कब्जा था. भारी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ जवानों की मौजूदगी में प्रशासन ने आवास को तोड़ दिया. अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी की मां पहले बीसीसीएल में कार्यरत थीं. मोदीडीह कोलियरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास उनकी मां के नाम पर था. सेवानिवृति के बाद भी उन्होंने आवास को खाली नहीं किया था. तीन वर्ष पहले मां का निधन हो गया था. इसके बाद भी आवास को खाली नहीं किया गया और अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी उसमें अवैध रूप से रह रहे थे. बीसीसीएल के आग्रह पर हुई कार्रवाई बीसीसीएल ने अधिवक्ता सोमनाथ को कई बार नोटिस देकर आवास खाली करने को कहा, लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया. तब बीसीसीएल ने धनबाद जिला प्रशासन से आवास को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगायी थी. इस पर एसडीओ ने मजिस्ट्रेट नियुक्त कर आवास खाली कराने का निर्देश दिया. इसके बाद बुलडोजर ने आवास को ध्वस्त कर दिया. यह भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-vehicle-full-of-school-children-falls-into-pond-15-children-injured-4-serious/">हजारीबाग

: तालाब में गिरी स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी, 15 बच्चे घायल, 4 गंभीर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp