Dhanbad : बीसीसीएल ने अनूठी पहल करते हुए कबाड़ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा बनवाई है. यह प्रतिमा धनबाद के कोयला नगर सामुदायिक भवन में स्थापित की गई है. नेताजी की जयंती पर गुरुवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा व बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा को राजस्थान के कुशल कारीगरों ने तैयार किया है. इसे बनाने में 250 किलो लौह सामग्री का उपयोग किया गया है. बीसीसीएल की इस अनूठी पहल की केंद्र सरकार ने भी सरहाना की है.
सांसद ने कहा कि कबाड़ से भी इतनी सुंदर प्रतिमा बनाई जा सकती है इसके लिए बीसीसीएल और इस प्रतिमा को बनाने वाले कुशल कारीगर बधाई के पात्र हैं. नेताजी में देशभक्ति कूट कूट कर भरी थी. उन्होंने स्वाधीनता की लड़ाई में अहम योगदान दिया था. पूरे विश्व को लोहा मनवाया था. सुभाष चंद्र बोस के साथ नेताजी शब्द जुड़ा है. नेताजी मतलब जिनके अंदर लीडरशिप हो. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भी लीडरशिप की क्षमता है. विधायक राज सिन्हा ने कोयला नगर सामुदायिक भवन का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने तथा कच्छी बलिहारी में भी नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने व पार्क बनाने की मांग की. बीसीसीएल सीएमडी ने विधायक के प्रस्ताव की सरहाना करते हुए कहा कि निश्चित ही उनके सुझाव पर अमल किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : संपत्ति विवाद में भाभी ने कराई थी देवर की हत्या, भाभी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार