Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बीसीसीएल कर्मियों की चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए केंद्रीय अस्पताल में कई यूनिट को बेहतर किया रहा है. तीन डायलिसिस मशीन लगाई जा रही है. अगस्त तक ऑक्सीजन पावर प्लांट लगाने की दिशा में भी काम हो रहा है. कोल इंडिया मेडिकल विभाग की टीम इस पर लगातार निगरानी रख रहा है. कोल इंडिया कोयला कर्मियों की सुविधा के लिए कई रेस्ट सेंटर भी बना रहा है. इन रेस्ट सेंटरों को बीसीसीएल की ओर से बेहतर किया जा रहा है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन मुगमा एरिया के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी ने कहा कि कोयला कर्मियों की चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है. कई कमियां हैं, जिस पर प्रबंधन को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. एरिया प्रबंधन से लेकर मुख्यालय तक प्रबंधन को अवगत कराया गया है. मुगमा एरिया प्रबंधन को मुगमा रिजनल अस्पताल में जांच की मशीन सहित अन्य व्यवस्था को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है. प्रबंधन को विचार करना चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ayushmans-patients-shying-away-from-treatment-in-government-hospitals/">धनबाद
: सरकारी अस्पतालों में इलाज से कतरा रहे आयुष्मान के मरीज [wpse_comments_template]
धनबाद : बीसीसीएल कर्मियों को केंद्रीय अस्पताल में मिलेगी अब पहले से बेहतर चिकित्सा सुविधा

Leave a Comment