Search

धनबाद : निरसा के विस्‍थापितों को ठेके पर नौकरी दे बीसीसीएल : रमेश टुडू

Nirsa : बीसीसीएल के एरिया नंबर 12 के लायकडीह स्थि‍त कार्यालय में गुरुवार 24 मार्च को झामुमो के धनबाद जिला अध्‍यक्ष रमेश टुडू ने 5 सूत्री मांगों पर प्रबंधन के साथ वार्ता की. इसमें स्‍थानीय बेरोजगार विस्‍थपितों को ठेका कंपनी के अधीन बीसीसीएल में नौकरी देने की मांग की गई. टुडू ने कहा कि आउटसोर्स कंपनी हनुमंता में 75 प्रतिशत सीटों पर विस्थापितों को रखा जाए. वहीं पलासिया में पानी की समस्या जल्‍द दूर करने की मांग की. झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा आउटसोर्स कंपनी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. ठेका कंपनियों को हर हाल में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देना ही होगा। जो इसका पालन नहीं करेंगी, उन्‍हें अपना बोरिया-बिस्‍तर समेटना पड़ेगा. वार्ता में गुलाम कुरैशी, गोपि‍न टुडू, लखी सोरेन, रंजीत बाउरी, रंजीत गोस्वामी आदि शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273855&action=edit">यह

भी पढ़ें : निरसा : एग्यारकुंड के सीओ ने जब्त किये बालू लदे 12 ट्रैक्टर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp