Dhanbad : कोयला व खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि देश को कोकिंग कोल की आवश्यकता है. बीसीसीएल के पास कोकिंग कोल का भंडार है. ऐसे में बीसीसीएल वाशरी पर विशेष फोकस करे. वाश्ड कोल का उत्पादन बढ़ाये. अधिक से अधिक कोयला वाशरी को दें, ताकि कोकिंग कोल के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ आयात शून्य हो सके. रविवार को धनबाद पहुंचे कोयला राज्यमंत्री कोयला भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता समेत निदेशक मंडल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान मंत्री दुबे ने गत वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना व भविष्य की रणनीतिक पहलों का भी समीक्षा की. कहा कि भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्त बनाने में बीसीसीएल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. दौरे के क्रम में राज्य मंत्री ने कोयला नगर में रिटायर्ड कार्मियों के लिए बने गेस्ट हाउस ‘बी केयर’ का उद्घाटन किया. यहां बाहर से आने वाले रिटायर्ड कोलकर्मियों रहने की सुविधा मिलेगी. मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैय्या, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह व निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल समेत कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, श्रमिक संगठन के नेता आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-reached-murshidabad-accused-bsf-and-bjp-of-inciting-violence/">ममता
मुर्शिदाबाद पहुंची, बीएसएफ-भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप

धनबाद : वाशरी पर विशेष फोकस करे बीसीसीएल- कोयला राज्यमंत्री
