पारंपरिक हथियार के साथ थे प्रदर्शनकारी
Dhanbad: जिले के BCCL एरिया वन अंतर्गत मुराइडीह में आदिवासियों ने जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि सोमवार को आउटसोर्सिंग माइनप कंपनी के गेट के सामने आदिवासी समाज के दर्जनों महिला और पुरूष तीर, धुनष, लाठी और भाला लेकर पहुंच गए. उन्होंने गेट को जाम कर कर्मियों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया.
बीसीसीएल ने उनकी जमीन माइनप को दी
प्रदर्शन कर रहे रैयतों का आरोप है कि बीसीसीएल उसके 220.81 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा कर उत्खनन कर क्वार्टर का निर्माण कर रही है. इसे लेकर 2015 से BCCL को नोटिस दे रहे हैं. उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है. विवश होकर आज कंपनी का काम बाधित करने पहुचे हैं. बीसीसीएल ने उनकी जमीन आउटसोर्सिंग कंपनी माइनप को दे दी है. कंपनी उसे मुआवजा दे या फिर उसकी जमीन खाली करे.
हंगामे की सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस पहुंची. पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देकर समझाकर आंदोलन को समाप्त करवाया. माइनप के प्रबंधक ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा उसे यह स्थल दिया गया है. रैयत से उन्हें कोई मतलब नहीं है. रैयत की समस्या का निराकरण बीसीसीएल द्वारा किया जायेगा.
Leave a Comment