Dhanbad : धनबाद जिले के जोगता में डीएसपी कार्यालय के समीप स्थित चर्च के पास सोमवार को सड़क हादसे में बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई. मुडीडीह कोलियरी के डी-12/14 नंबर कोल डंप की ओर जा रहे हाइवा (संख्या JH 10 CY-5281) की चपेट में आकर लालटेन, अंगारपथरा निवासी 52 वर्षीय पोखन भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर धनबाद-कतरास मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.
सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामणों ने आरोप लगाया कि कोयला ढुलाई में लगे भारी वाहनों की तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए संबंधित एजेंसियां कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
सूचना मिलते ही जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार, लोयाबाद थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व तेतुलमारी थाने के अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे व लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. परिजनों ने ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी से मुआवजे की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment