परिजनों का धरना, यूनियन व प्रबंधन की वार्ता में बनी सहमति
Katras : बीसीसीएल एरिया चार के चैतुडीह विद्युत सब स्टेशन के फोरमैन सुरेश कुमार (48 वर्ष) की कोलकाता के मणिपाल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन शनिवार को शव के साथ चैतुडीह दो नंबर विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और आश्रित को नियोजन व बकाया के भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठक गए. यूनियनों के प्रतिनिधियों के सहयोग से विद्युत आपूर्ति ठप करा दी. घंटों बाद बीसीसीएल कतरास एरिया के एपीएम रामानुजन प्रसाद, राणा एसके सिंह व कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) सौरभ कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराया. करीब एक घंटे तक यूनियन प्रतिनिधियों के साथ चली वार्ता में मृत कर्मी सुरेश कुमार के बड़े पुत्र प्रिंस कुमार को प्रोविजनल नियोजन व बकाया राशि देने पर सहमति बनी. कुछ देर बाद प्रोविजनल नियोजन का पत्र भी दे दिया गया. इसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
पुत्र प्रिंस कुमार ने बताया कि दो मई को सेकेंड शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान पिता की तबीयत खराब हो गई. उन्हें केंद्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया, जहां जांच में डॉक्टर ने ब्रेन हैम्रेज होने की बात कही. करीब एक माह तक इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के मणिपाल अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात पिता की मौत हो गई. पासीटांड़ स्थित आवास पर पत्नी देववंती देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वार्ता में यूनियन के लक्ष्मण महतो, छोटू सिंह, रामचंद्र पासवान, रामवचन पासवान, डा. मनोज पासवान, प्रदीप महतो, अजय पासवान, हरेंद्र सिंह, मनोज पासवान आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : मैनहर्ट घोटाला : सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
[wpse_comments_template]