Search

धनबाद : एसएनएमएमसीएच से भागा बीसीसीएल कर्मी डिगवाडीह में मिला

Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच), धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315420&action=edit">(Dhanbad)

से लापता बीसीसीएल कर्मी 23 मई को डिगवाडीह से बरामद किया गया. वह कुछ लोगों को डिगवाडीह में घूमते हुए दिखा. लोगों ने उसके घर पर फोन कर इसकी सूचना दी. लापता मरीज लखीराम माझी की पत्नी सरस्वती माझि‍आईन ने बताया कि परिजन डिगवाडीह जाकर लखीराम माझी को घर ले आए. इसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. पत्‍नी ने बताया कि मरीज की स्थिति अभी ठीक नहीं है. उसे दोबारा अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. ज्ञात हो कि अमलाबाद थाना क्षेत्र के गुदड़ीबीटा निवासी बीसीसीएल कर्मी लखीराम माझी बाघमारा में चुनाव ड्यूटी पर था. इसी दौरान 18 मई को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. 20 मई को वह अस्‍पताल से अचानक गायब हो गया था. लापता लखीराम को खोजने के लिए समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने मुहिम चलाई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315608&action=edit">धनबाद:

हाउसिंग कॉलोनी में PWD के ठेकेदार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp