Search

धनबाद : ड्यूटी करते बीसीसीएल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत

Baghmara : मुराईडीह फीडर ब्रेकर में ड्यूटी के दौरान गुरुवार 7 अप्रैल की रात्रि पाली में किशुन लाल मिस्त्री नामक कर्मी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे धनबाद केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई. मृत्यु की खबर पर मुराईडीह फीडर ब्रेकर में कार्यरत कर्मचारियों ने स्थानीय प्रबंधन से मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन देने की मांग की. प्रबंधन ने नियोजन के लिए कागजात जमा करने को कहा. प्रबंधन का टालू रवैया देख श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का सहारा लिया. विधायक की पहल पर मुराईडीह प्रबंधन वार्ता को तैयार हो गया. विधायक ढुल्लू महतो की उपस्थिति में ही बातचीत हुई और मृतक के आश्रित पुत्र पप्पू मिस्त्री को  तत्काल अस्थायी नियोजन दे दिया गया. आश्रितों को कंपनी की बकाया राशि सहित सभी तरह का भुगतान अविलंब करने पर भी प्रबंधन राजी हो गया. वार्ता में विधायक ढुल्लू महतो के अलावा प्रभारी पीओ काजल सरकार, एपीएम मुकेश कुमार, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई, एच एन प्रसाद गांधी, लगनदेव यादव, मंगल हेम्ब्रम, देवानंद राजभर आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-collision-between-scorpio-and-bike-near-berakdam-fierce-fight-from-both-sides/">धनबाद

: बेकारबांध के निकट स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर, दोनों ओर से जमकर मारपीट [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp