Search

धनबाद : बीसीसीएल का रिश्वतखोर इंजीनियर दो दिनों की सीबीआई रिमांड पर

Dhanbad  : अदालत ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार इंजीनियर प्रवीण कुमार को दो दिन की सीबीआई रिमांड पर देने की स्वीकृति दी है. बीसीसीएल पुटकी एरिया के बिजली इंजीनियर प्रवीण कुमार को धनबाद सीबीआई की टीम ने बुधवार की देर शाम रिश्वत लेते पकड़ा था. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने आरोपी इंजीनियर को गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक के समक्ष पेश किया. सीबीआई ने पूछताछ के लिए उसे तीन दिनों की रिमांड पर देने का आग्रह किया था. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में इंजीनियर के पास और कितनी संपत्तियां हैं, इसकी जांच के लिए उससे पूछताछ आवश्यक है. सीबीआई ने आरोपी इंजीनियर को पुटकी कोलियरी में फिटर के पद पर कार्यरत सतनाम कुमार का स्थानांतरण कुसुंडा एरिया में करने के लिए एनओसी देने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि इंजीनियर प्रवीण ने स्थानांतरण करने के एवज में बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी लेकिन सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था. इसकी शिकायत सतनाम ने सीबीआई से की दी थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-due-to-negligence-of-the-corporation-drain-water-entered-dozens-of-houses/">धनबाद

: निगम की लापरवाही से दर्जनों घरों में घुसा नाला का पानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp