Nirsa : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) ने ईसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी के असंगठित मजदूरों की मांगों का लेकर मोर्चा खोल दिया है. यूनियन से जुड़े मजदूरों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला व सभा की. यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी चलने नहीं देंगे. मजदूरों को उनका हक दिलाकर ही रहेंगे. इसके लिए उन्हें जो भी लड़ाई लड़नी होगी लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे. मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजे की. आगम राम के नेतृत्व में मजदूरों ने टाइकुन इंडस्ट्री व बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को चार सूत्री मांगपत्र सौपा.
मांगपत्र में मजदूरों के बकाया वेतन व बोनस का भुगतान अविलंब करने, 9 अगस्त से लागू नो वर्क नो पे का निर्देश वापस लेने, टाइकुन के मजदूरों को चापापुर की नई आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन देने, मजदूरों का ईपीएफ अपडेट करने की मांगें शामिल हैं. जुलूस में अमित मुखर्जी, रामकनाली के मुखिया सुकलाल मरांडी, चन्दन मरांडी, डी मानिक पुरी, साधन चटर्जी, उपेंद्र महतो, सनातन हेंब्रम, विमल रवानी, रविलाल मुर्मू, विपिन सिंह सहित सैकड़ों मजदूर शामिल थे.
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने वाले केजरीवाल नीतीश को नसीहत न देंः जदयू