Chirkunda : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए झारखंड व पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित चिरकुंडा चेकपोस्ट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की जा रही है. बीडीओ मधु कुमारी ने मंगलवार को चेकपोस्ट का औचक निरिक्षण किया. वहां तैनात दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, दंडाधिकारी पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इसके बाद बीडीओ ने विधानसभा चुनाव में पुलिस जवानों के ठहरने के लिए उच्च विद्यालय कुमारधुबी, चिरकुंडा स्थित आश्रय गृह, टाउन हॉल, विवाह भवन व अग्रसेन धर्मशाला का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, स्नान घर, रोशनी आदि की व्यवस्था को देखा. जहां कुछ कमी मिली उसे दुरुस्त करने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: झरिया को बेचकर खाने वाले हो गए इकट्ठे : कल्पना सोरेन
Leave a Reply