Search

धनबाद पिटाई कांड : पहले वर्कर्स को रिहा करवाएगी बीजेपी, बैठक में बनी रणनीति

Ranjit singh  Dhanbad. जीशान खान पिटाई मामले में बीजेपी ने रणनीति बना ली है . बीजेपी के नेताओं ने शनिवार को घंटों चली बैठक में यह तय किया है कि पहले गिरफ्तार वर्कर्स को रिहा करवाया जाए, इसके लिए नामी वकील किया जाए . लगातार ने बैठक के बारे में भाजपा के जिला अधयक्ष चंद्रशेखर सिंह से संपर्क किया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया . इतना ही कहा कि लंबी बातचीत हुई है . आरोप लगाया कि पुलिस गलत दिशा में जा रही है . उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना की पूरी जांच -पड़ताल करने के बाद ही एक्शन लेना चाहिए था . पुलिस सत्ता के दबाव में है . एक ऐसे पार्टी वर्कर को गिरफ्तार किया, जो वहां था ही नहीं .उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उस युवक को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है, जो देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को गाली और गोली मारने की बात कर रहा था . यह भी पढें : जीशान">https://lagatar.in/zeeshan-khan-was-beaten-up-will-agitate-zahir-ansari/">जीशान

खान को पीटा, आंदोलन करेंगे : जाहिर अंसारी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp