Search

धनबाद : बीएड फेल मामला : अनिश्चित कालीन हड़ताल पर छात्र

36 घंटे से विश्वविद्यालय गेट पर जमे हैं विद्यार्थी, रात भर डटी रहीं दर्जनों छात्राएं
Dhanbad : भेलाटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के नए कैंपस के गेट पर बीएड सेमेस्टर वन के फेल विद्यार्थी बीते 36 घंटे से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गेट के पास टेंट लगाकर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लगातार दूसरे दिन बीएड के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने गेट जाम कर कैंपस में प्रवेश करने वालों का रास्ता रोका. इस बीच 24 अगस्त को वार्ता का आश्वासन मिलने पर छात्रों ने रास्ता छोड़ दिया. हालांकि विद्यार्थियों ने मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रखने की बात कही.

धरना में रात भर जमी रही दर्जनों छात्राएं

धरना-प्रदर्शन में छात्रों के साथ दर्जनों छात्राएं भी शामिल रहीं. 22-23 अगस्त की रात दर्जनों छात्राएं भी विश्वविद्यालय गेट पर धरना में जमी रही. बारिश में भींगते विद्यार्थियों के लिए 1932 खतियान आंदोलन के नेता जयराम महतो ने टेंट का इंतजाम कराया. 23-24 अगस्त की रात भी लगभग आधा दर्जन छात्राएं विश्वविद्यालय गेट के पास जमी हैं. प्रदर्शन में मो.नसीम अंसारी, मो.सिराज, सलाउद्दीन, मोनिका, हमादया, शमीम, मो.शेख, हीरालाल, विवेक कुमार गुप्ता, अरविंद कुशवाहा समेत तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थी शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/dhanbad-fireworks-in-jharia-on-the-successful-landing-of-chandrayaan-3/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर झरिया में जमकर हुई आतिशबाज़ी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp