लाला के सभी हत्यारों को मारने के बाद कर देंगे सरेंडर
वीडियो में फहीम खान और उसके पुत्र इकबाल को धमकी देते हुए कहा है कि तुमलोग कहते हो कि प्रिंस खान ने निहत्थे नन्हे खान को मारा है. तुम लोगों ने भी तो निहत्थे">https://www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-lala-khan-murder-case-dhanbad-police-confused-over-the-name-of-shooter-aman-singh-in-the-murder-of-land-trader-lala-khan-">निहत्थेलाला खान को मारा था. कहा है कि जबतक लाला खान के सभी हत्यारों को नहीं मारेंगे, शांत नही बैठेंगे. सभी को मारकर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर देंगे.
फहीम के परिवार और धनबाद पुलिस का टेंशन बढ़ा
शादी से पहले प्रिंस खान द्वारा एक बार फिर वीडियो वायरल होने से फहीम के परिवार और धनबाद पुलिस का टेंशन बढ़ गया है. शादी समारोह धनबाद रेलवे ऑफिसर क्लब में है. वहां पूरी तैयारी की जा रही है. पुलिस की ओर से भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है. इससे पहले भी प्रिंस खान कई बार फहीम">https://www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-family-of-fahim-khan-from-gangs-of-wasseypur-is-now-on-target-of-his-own-nephew-22463358.html">फहीमखान और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फहीम को घर जाने की इजाजत नहीं दी है. उसे शादी समारोह से सीधे रांची होटवार जेल भेज दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-faheems-son-iqbal-gets-bail-from-high-court-will-be-able-to-attend-sisters-wedding/">धनबाद
: फहीम के बेटे इकबाल को हाईकोर्ट से जमानत, बहन की शादी में हो सकेगा शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment