Search

धनबाद : प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी में नये सत्र की शुरुआत

Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी में शुक्रवार को नए सत्र की शुरू हुई. इस मौके पर नव नामांकित विद्यार्थियों का स्वागत व पुरस्कार वितरण समारोह समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की. सिंह ने विद्यालय की सुरक्षा के लिए नकद 2000 दिए और हर माह 2000 रुपए के आर्थिक सहयोग का करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यालय में बाउंड्री और भवन की कमी दूर हो जाएगी. प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में सागर कुंभकार, जिया कुमारी सोरेन, कुसुम कुमारी, प्रियंका कुमारी मंडल, रूपा कुमारी, रोहित कुमार तथा ओलंपियाड विजेता कायनात परवीन, कविता कुमारी, सोनी खातून, सोनिया कुमारी, रूपा कुमारी, शिवानी कुमारी और खुशी कुमारी शामिल हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp