Search

धनबाद: युवा रेलकर्मियों को दिलाकर रहेंगे पुरानी पेंशन नीति का लाभ

ईसीआरकेयू शाखा के जागरुकता कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने बनाई रणनीति

Dhanbad:  युवा रेलकर्मियों को पुराना पेंशन नीति का लाभ दिलाकर रहेंगे. उक्त बातें ईसीआरकेयू शाखा में जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने रणनीति बनाते हुए कही. गत दिनों ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और  पुरानी पेंशन प्राप्ति के लिए गठित संयुक्त फोरम के दिशा निर्देशों के तहत गुरुवार 21 सितंबर को ईसीआरकेयू शाखा वन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. रेलकर्मियों के बीच नई पेंशन नीति की खामियों व पुरानी पेंशन नीति के लाभ पर विस्तृत चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि नव पदस्थापित रेलकर्मियों तक इसका लाभ पहुंचा कर रहेंगे. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और ईसीआरकेयू के नेतृत्व में आंदोलन के साथ आने का आह्वान किया जाएगा. कार्यक्रम में ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा सहित सुनील कुमार सिंह, एन के खवास व अजीत कुमार मंडल सहित कई कर्मचारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp