Dhanbad : गुरु नानक कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से मंगलवार 12 अप्रैल को “मध्यकालीन भारतीय इतिहास के पहलू - कुछ झलक” पर ऑनलाइन बेविनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ ताबीर कलाम ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों के समक्ष व्याख्यान दिया. प्रोफेसर कलाम ने मध्यकालीन भारत के इतिहास पर विभिन्न इतिहासकारों की रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को मध्यकाल से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों और अवधारणाओं के संबंध में बहुमूल्य जानकारी दी. डेढ़ घंटे के इस सत्र में महाविद्यालय के सचिव सरदार दिलजौन सिंह ग्रेवाल, पूर्व प्राचार्य प्रो पूर्णेन्दु शेखर, प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद, विभागाध्यक्ष डॉ रंजना दास, प्रो अभिषेक सिन्हा, प्रो अर्नब सरखेल, डॉ सरिता मधेसिया, प्रो करुणा कुमारी सिंह, डॉ गोपाल शांडिल्य, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो मीना मालखंडी, डॉ वर्षा सिंह, प्रो अनुराधा कुमारी, प्रो साधना सिंह, प्रो पुष्पा तिवारी, डॉ नीता ओझा समेत करीब 130 छात्र-छात्राओं के साथ देश के अलग अलग कोने से शिक्षकों और शोध करने वाले छात्रों ने भी शिरकत की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/sindri-meeting-organized-chairmanship-bdo-amit-kumar/">धनबाद
: सिंदरी में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी- बीडीओ [wpse_comments_template]
धनबाद : गुरुनानक कॉलेज में इतिहास विभाग का बेविनार

Leave a Comment