Nirsa : धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने बुधवार को खुदिया 3 नंबर में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने इलाके में घूम-घूककर लोगों से मुलाकात की और बदलाव के लिए इस बार माले के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही लोगों को बहरूपिया नेताओं से सावधान भी किया. अरूप चटर्जी का काफिला खुदिया पहुंचते ही लालू ओझा व शंकर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. चटर्जी ने स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है मैं आपका सदैव ऋणी रहूंगा. मौके पर काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने समीक्षा बैठक की, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को दिये गये दिशा निर्देश
[wpse_comments_template]