Search

धनबाद: जाति-धर्म से आगे निकलें, समाज का नेतृत्व करें -राज सिन्हा

Dhanbad : नेहरू युवा केंद्र ने न्यू टाउन हॉल में 16 मार्च, बुधवार को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राज सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय झा मौजूद थे. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेशनल कैडेट कोर के 400 से अधिक युवा शामिल हुए. ताकत को राष्ट्र निर्माण में लगाएं : इस अवसर पर राज सिन्हा ने कहा कि युवा को जाति-धर्म के बंधन से ऊपर उठकर समाज का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने यूक्रेन में भारत सरकार द्वारा चलाए गए बचाव अभियान को विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव के रूप में रेखांकित किया. विशिष्ट अतिथि विजय झा ने राजनीति में आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए साफ-सुथरी राजनीति हेतु नेतृत्व करने का आह्वान किया. अरुण राय ने अपनी ताकत को राष्ट्र निर्माण में लगाने और राष्ट्रवादी बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने की.   यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dhanbad-coal-controversy-in-maithon-aman-singhs-henchmen-opened-fire/">मैथन

में `कोयला विवाद`, अमन सिंह के गुर्गों ने गोलियां चलाई [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp