Search

धनबाद : बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी की पोकलेन में लगी आग, जलकर खाक

Dhanbad : धनबाद स्थित बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत केओसीपी एनसी पैच पार्ट 2 बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी में वॉल्वो पोकलेन मशीन में बीती रात शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. ओपन कास्ट माइंस परियोजना के 200 फीट नीचे पोकलेन मशीन से कोयला उत्खनन का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मशीन में आग लग गई.  जब आग लगी तो मशीन 200 फीट नीचे गहराई में काम कर रहा था. जिसकी वजह से आग में काबू पाने में काफी कठिनाई हुई. गहराई में होने के कारण बचाव कार्य में भी विलंब हुआ. जिससे पोकलेन मशीन जल कर खाक हो गई. इसे भी पढ़ें -  आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-sagittarius-zodiacs-will-have-to-work-hard/36153/">आज

का राशिफल : धनु राशि के जातकों को करनी होगी कड़ी मेहनत

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू

पोकलेन मशीन में डीजल और मोबिल होने के कारण आग रह रहकर भड़क रही थी. मशीन के ऊपर अन्य मशीन से ओबी मिट्टी गिरा कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. मशीन में आग लगने से कंपनी के लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-injured-hospitalized-said-i-was-attacked-bjp-asked-for-cbi-inquiry/36150/">ममता

बनर्जी को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती, कहा- मुझ पर हमला हुआ, बीजेपी ने सीबीआई जांच कराने को कहा

मशीन ऑपरेटर नें कूदकर बचायी अपनी जान

वहीं परियोजना के कर्मियों ने बताया कि मशीन का ऑपरेटर भूदेव रवानी समय रहते किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.  मामले की सूचना मिलने के बाद कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी में जुट गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/mines-lease-allocation-process-will-start-soon-in-the-state-secretary/36145/">राज्य

में जल्द शुरू होगी माइंस लीज आवंटन की प्रक्रिया : सचिव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp