का राशिफल : धनु राशि के जातकों को करनी होगी कड़ी मेहनत
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर पाया काबू
पोकलेन मशीन में डीजल और मोबिल होने के कारण आग रह रहकर भड़क रही थी. मशीन के ऊपर अन्य मशीन से ओबी मिट्टी गिरा कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. मशीन में आग लगने से कंपनी के लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-injured-hospitalized-said-i-was-attacked-bjp-asked-for-cbi-inquiry/36150/">ममताबनर्जी को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती, कहा- मुझ पर हमला हुआ, बीजेपी ने सीबीआई जांच कराने को कहा
मशीन ऑपरेटर नें कूदकर बचायी अपनी जान
वहीं परियोजना के कर्मियों ने बताया कि मशीन का ऑपरेटर भूदेव रवानी समय रहते किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. मामले की सूचना मिलने के बाद कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी में जुट गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/mines-lease-allocation-process-will-start-soon-in-the-state-secretary/36145/">राज्यमें जल्द शुरू होगी माइंस लीज आवंटन की प्रक्रिया : सचिव

Leave a Comment