Search

धनबाद : कुमारधुबी में 20 अगस्त से भागवत कथा

Nirsa : जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त को कुमारधुबी बाजार स्थित संकट मोचन धर्मशाला से कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 351 महिलाएं एवं कन्याओं ने हिस्सा लिया. गाजे- बाजे एवं झांकी के साथ कलश यात्रा संकट मोचन धर्मशाला से होते हुए बराकर नदी पहुंची, जहां विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर यात्रा पुनः संकट मोचन धर्मशाला पहुंची. मंदिर के पुजारी गणेश बाबा ने बताया कि संकट मोचन धर्मशाला में 20 अगस्त से 26 तक भागवत कथा का आयोजन होगा. वृंदावन की कथावाचक शिखा चतुर्वेदी और कृष्णा चंद्र ठाकुर सात दिनों तक भागवत कथा करेंगे. 26 को पूर्णाहुति के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा. गणेश बाबा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंच कर भागवत कथा में भाग लें. इस मौके पर पूर्व मुखिया संतोष साव, पूर्व मुखिया संजय गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य मधु सिंह एवं गणमान्य थे.

एसडीओ ने चलाया बिजली चोरी अभियान

बिजली विभाग के एसडीओ निरंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने कुमारधुबी एवं मैथन के विभिन्न क्षेत्नों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. चार लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया. मैथन संजय चौक के गुड्डू आलम, मैथन के तापस, मैथन पोयलाडीह के शेख रमजान एवं कुमारधुबी शिवलीबाड़ी मुण्डाधौड़ा के प्रदीप पासवान पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. तापस मांजी एवं शेख रमजान पर 12590-12590 रूपए, गुड्डू आलम पर 6245 रूपए  व प्रदीप पासवान पर 18835 रूपए  जुर्माना लगाया गया है. जेईई केडी प्रजापति ने कुमारधुबी एवं मैथन ओपी में चारों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज करायी है.

वाणी मंदिर क्लब में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत स्थित वाणी मंदिर क्लब कालीमंडा के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन 18 अगस्त को किया. वैक्सीनेशन कैंप में पहला, दूसरा तथा बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिजीत घोष, बापी बनर्जी, प्रो.  दीपक सिंह, संजीव मजूमदार, विश्वनाथ दास, मुखिया अनामिका देवी, संजय यादव, प्रभाकर विश्वकर्मा, मुन्ना यादव, विकास कुमार, संजीत यादव, राकेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सलोनी खलको, मुस्तकीम, पार्थो मंडल आदि का योगदान रहा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-bangla-language-upgradation-committee-burns-the-effigy-of-bbmku-vc/">झारखंड

बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बीबीएमकेयू के वीसी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp