Dhanbad : धनबाद के चिरागोड़ा स्थित जागृत मंदिर में 18 मार्च को विशाल भगवती जागरण का आयोजन होगा. अनुष्ठान की शुरुआत सुबह 6 बजे कलशयात्रा से होगी. 501 महिलाएं मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण करेंगी. मंदिर समिति के सचिव राजेश सिन्हा ने बताया कि मंदिर में लगातार 24वें वर्ष हो रहे भगवती जागरण में कई अंतरराज्यीय कलाकार प्रस्तुति देंगे. 10 बजे से भगवती दुर्गा व समस्त आवाहित देवताओं का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन प्रारंभ होगा. रात 8 बजे ज्योत जलेगी. इसके बाद कलाकार अनीश अलबेला, अर्चना गोस्वामी, मनोज सेन व शक्ति मंदिर जागरण समिति के सदस्य भजनों की प्रस्तुति देंगे. तारों की छांव मे तारा रानी की कथा और गोद भराई की रस्म होगी. इसके अलावा आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी. 19 मार्च के सुबह 5 बजे भोग वितरण व शाम 4 बजे प्रतिमा विसर्जन के साथ अनुष्ठान का समापन होगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद रेलवे स्टेशन पर गहना चोरी करनेवाले गिरोह के दो गिरफ्तार
Leave a Reply