Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-odia-vc-of-bbmku-loves-litti-chokha/">(Dhanbad)
जिले के भौरा ओपी क्षेत्र के जहाजटांड़ निवासी बीसीसीएल कर्मी गौतम महतो ने 23 जून की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही भौरा पुलिस मौके पर पहुंची औैर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. गौतम महतो भौरा पावर हाउस में कार्यरत थे. घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-senior-jmm-leader-of-koyalanchal-duryodhan-choudhary-passed-away/">धनबाद
: कोयलांचल के वरिष्ठ झामुमो नेता दुर्योधन चौधरी का निधन [wpse_comments_template]
धनबाद : भौरा निवासी बीसीसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर दे दी जान

Leave a Comment