Search

धनबाद : भीम आर्मी ने एससी-एसटी एवं महिलाओं पर बढ़ते अपराध के खिलाफ दिया धरना

Dhanbad : एससी एसटी एवं महिलाओं पर बढ़ते अपराध के खिलाफ भीम आर्मी भारत एक मिशन के बैनर तले 25 मार्च को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश रविदास ने पिछले दिनों धनबाद मंडल कारा में बंद सुमित तुरी की मौत तथा तोपचांची थाना क्षेत्र की दलित महिला के तालाब में नहाने को लेकर जानलेवा हमला को अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में एससी-एसटी तथा महिलाओं पर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं होती है.  उन्होंने कहा कि भीम आर्मी की ओर से पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों में धरना के जरिये इन हमलों का विरोध किया जा रहा  हैं. उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि झारखंड में एससी, एसटी और महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई नहीं करेगा तो आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. इस मौके पर भीम आर्मी के संजय कुमार, प्रेम बच्चन दास,  मुकेश कुमार, सूरज कुमार, मनोज कुमार,  दिनेश, रवि कुमार,  छोटू भुईयां,   कैलाश रजक, अजय राम आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-delhi-special-crime-branch-arrested-two-accused-of-cyber-fraud/">धनबाद

:  दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच ने किया साइबर ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp