Dhanbad : मगही, भोजपुरी, मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद स्थित कस्तूरबा नगर में 22 मार्च मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में धनबाद तथा बोकारो जिले से मगही, भोजपुरी, अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन को धारदार बनाने का निश्चय किया गया. बैठक की अध्यक्षता अविनाश सिंह ने की तथा संचालन विजय सिंह ने किया. बैठक में सभी देशवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 27 मार्च को धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा का घेराव उनके आवास पर किया जाएगा. 31 मार्च को झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह का घेराव किया जयेगा और 4 अप्रैल को धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह का घेराव भी उनके आवास पर ही किया जाएगा. बैठक में मंच के संयोजक मदन राम, मंच के प्रवक्ता जितेंद्र पासवान, वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह, मंच के संस्थापक सदस्य मनन यादव, महिला नेत्री गीता सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-is-a-polluted-city-collective-participation-is-necessary-for-clean-air-municipal-commissioner/">धनबाद
प्रदूषित शहर, स्वच्छ वायु के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी : नगर आयुक्त [wpse_comments_template]
धनबाद : भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच करेगा सांसद, विधायक का घेराव

Leave a Comment