धनबाद : तेलीपाड़ा में गणेश पूजा पंडाल के लिए हुआ भूमिपूजन
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) श्रीश्री गणेश पूजा समिति तेलीपाडा़ सिमलडीह द्वारा 31 अगस्त से 3 सितंबर तक शिव-पार्वती मंदिर परिसर में गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. 28 अगस्त को भूमि पूजन किया गया एवं पंडाल निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. आयोजन समिति के सदस्य अखिलेश झा ने बताया कि पूजा का मुख्य आकर्षण भोग के रूप में गणेश भगवान को 51 किलो लड्डू होगा. मंदिर परिसर में आकर्षक मेला का आयोजन किया गया है. पूजा की तैयारी के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है. कमेटी में अध्यक्ष भोला सिंह, उपाध्यक्ष जंबो प्रसाद, सचिव जितेंद्र साव, कोषाध्यक्ष अमित प्रधान, सह कोषाध्यक्ष भागी महतो, कार्यकारी सदस्य गुड्डू महतो, प्रदीप सिंह, विनोद कुमार साहू, संतोष साव, शिव शंकर साव, डमरु साव, राजेश शर्मा, दिनेश साव, मनोज महतो, मुकुल गुप्ता, उमेश साव, राहुल गुप्ता, संदीप दे, बोसनाथ महतो, सोहेल गुप्ता, शयाम टुडु, अप्पु साव, सुनील साव, आनंद प्रसाद, मनोज टांक शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment