Search

धनबाद: बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई ट्रैक्टर-हाइवा जब्त

Dhanbad : धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्र अवैध बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान खनन विभाग के अधिकारी ने अवैध बालू लदे दर्जनों ट्रैक्टरों को भी जब्त किया. मामले की जानकारी देते हुए खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग दो बजे से अवैध बालू तस्करो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर, बरवड्डा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर और जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए. पकड़े गए सभी ट्रैक्टर को संबंधित थाना को सौंप दिये गये हैं. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-the-measurement-of-gaushala-building-is-peaceful-the-police-administration-is-stationed/36488/">कोडरमा:

 गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न, पुलिस प्रशासन रही तैनात [caption id="attachment_36497" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-14.30.11.jpg"

alt="बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई, ट्रैक्टर और हाइवा जब्त" width="600" height="400" /> बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई, ट्रैक्टर और हाइवा जब्त[/caption]

छापेमारी की कार्रवाई

उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी में जोरापोखर थाना क्षेत्र में छह हाइवा को भी जब्त किया गया है, जो बालू की सफ्लाई कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब्त हाइवा बंगाल का चालान दिखा रहे थे. प्रथम दृष्टया में शक होने पर सभी छह हाइवा को जब्त कर टाटा के अधिकारियों को सौंप दिया गया और साथ ही उन्हें यह भी कहा गया है कि उक्त बालू की पूरी कागजात को पेश करें. अगर कागजात सही पाए गए तो पकड़े गए सभी हाइवा को छोड़ दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-two-day-mahashivratri-fair-begins-at-dhwajadhari-dham-ashram/36483/">कोडरमा:

ध्वजाधारी धाम आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत

कड़ाई जारी रहेगी - एसएसपी

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कागजात में त्रुटि पाई गई तो पकड़े गए सभी छह हाईवा के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अवैध बालू तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. वही अवैध बालू खनन को लेकर धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कड़ाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-a-trailer-carrying-firecrackers-caught-in-the-grip-of-high-tension-wire-was-set-ablaze/36472/">धनबाद:

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर हुई खाक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp