Search

धनबाद : मधुबन थाना के पीछे मैदान में बना बड़ा गोफ, लोगों में हड़कंप

Madhuban (Katras) : मधुबन थाना के पीछे महेशपुर फुटबॉल मैदान के समीप तेज आवाज के साथ अचानक जमीन में गहरा गोफ बन गया. भू-धंसान की घटना से आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई. भू-धंसान वाली जगह पर दो मीटर की चौड़ाई में करीब 20 फीट गहरा कुआंनुमा गोफ बना है. गोफ से कुछ दूरी पर बुदौरा कॉलोनी, दूसरी तरफ कतरास-नावागढ़ मुख्यमार्ग, मधुबन थाना, महेशपुर बस्ती, राजधानी कॉलोनी के क्वार्टर्स व कतरास-चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन स्थित है.घनी आबादी स्थित मैदान में गोफ बनने की जानकारी उस समय हुई जब शनिवार की सुबह खेलने व दौड़ने के लिए मैदान पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल के महेशपुर कोलियरी प्रबंधन को दी. महेशपुर कोलियरी के पीओ विजय कुमार, कोलियरी प्रबंधक नारायण हांसदा, सर्वे अधिकारी सोमनाथ घोष, बादशाह रवानी, दिनेश महतो आदि मौके पर पहुंचे और पेलोडर और जेसीबी लगाकर गोफ की भराई का काम शुरू कराया. यह भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/54-illegal-sand-mining-traders-and-mafia-arrested/">पटना:

बालू खनन करने वाले 54 अवैध कारोबारी व माफिया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp