Search

धनबाद : FCI की बड़ी लापरवाही, तेज बारिश में भीग गईं चावल की हजारों बोरियां

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने सरकारी तैयारियों की पोल खोल दी. बरमसिया स्थित भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदाम के पास रेलवे यार्ड में खुले आसमान के नीचे रखी चावल की हजारों बोरियां बारिश में भीग गईं. जबकि मौसम विभाग ने पहले ही धनबाद जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. बावजूद इसके न तो चावल के उचित भंडारण की व्यवस्था की गई, न ही बोरियों को प्लास्टिक से ढंका गया. स्थानीय निवासी रामप्रसाद यादव ने कहा भीगा हुआ चावल जल्द ही खराब हो सकता है. इसमें फफूंद व हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा. उन्होंने कहा कि यह चावल गरीबों को बांटने के लिए है. बारिश में भीगने से लाखों रुपये का चावल बर्बाद होने का खतरा है. इस मामले में FCI के प्रबंधक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक बोरियां पहले से ही रेलवे यार्ड में रखी थीं, लेकिन उन्हें गोदाम में शिफ्ट नहीं किया गया. उन्हें ढकने के लिए तिरपाल की समुचित व्यवस्था भी नहीं की गई. फिलहाल भीगे चावल की जांच और नुकसान के आकलन को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है. यह भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/devvrat-shahdev-had-bjp-leader-anil-tiger-murdered-over-10-acres-of-land/">10

एकड़ जमीन को लेकर देवव्रत शाहदेव ने करायी थी BJP नेता अनिल टाइगर की हत्या
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp