Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित इन्फिनिटी डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में आयोजित एसएससी-सीजीएल परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने परीक्षा केंद्र संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में उसने फर्जीवाड़े में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय-वन शंकर कामति ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी.
डीएसपी ने बताया कि धनबाद के कुसुम विहार निवासी परीक्षा केंद्र संचालक मृत्युंजय कुमार को बुधवार की रात गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि परीक्षा के दौरान तकनीकी सहायता देकर फर्जीवाड़े में सहयोग किया था. उसने यह भी बताया कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं जो साइबर माध्यम से अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है. फर्जीवाड़े में प्रयुक्त डिवाइस और सॉफ्टवेयर की फॉरेंसिक जांच की जा रही है.
ज्ञात हो कि एसएससी-सीजीएल परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया था. जांच में पता चला कि परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर रिमोट कंट्रोल के जरिए बाहर से परीक्षा दी जा रही थी. तकनीकी जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह पूरा खेल योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा केंद्र के अंदर से ही संचालित किया जा रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment