Search

धनबाद : वेट लिफ्टिंग में बिहार के प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

Nirsa: मैथन स्थित स्टेशन क्लब में तीन दिवसीय ईस्टर्न इंडिया वेट लिफ्टिंग के दूसरे दिन बिहार के वेट लिफ्टर अपने दमखम की बदौलत प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए अपने-अपने वर्ग में आगे रहे.

  समापन समारोह 19 दिसंबर को

पुरुष वर्ग में 74 किलोग्राम से 83 किलोग्राम के वेटलिफ्टरों ने अपना दमखम दिखाया, वहीं महिला वर्ग में 45 किलोग्राम ,52 किलोग्राम, 57 किलोग्राम ,62 किलोग्राम, 69 किलोग्राम ,76 किलोग्राम, 84 किलोग्राम से ऊपर तक प्रतिभागियों ने अपने हौसले का इजहार किया और अगले दौर के लिए क्वालीफाई भी किया. कल यानी रविवार को फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें सबसे बेहतर वेटलिफ्टर को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. समापन समारोह में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मौजूद रहेंगी.

मैथन में जुटे कई राज्यों के दो सौ लिफ्टर

तीन दिवसीय वेस्टर्न इंडिया वेटलिफ्टिंग में आठ राज्यों से कुल 200 वेटलिफ्टर भाग ले रहे हैं, जिसका आयोजन स्लिम एंड फिट जिम मैथन द्वारा किया गया है और जिसके संचालक माधव एवं माधवी विलोचन हैं. इस मौके पर झारखंड वेटलिफ्टिंग के सचिव इंद्रजीत सिंह, संयुक्त सचिव देवी प्रसाद चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-filling-of-illegal-excavation-estuaries-in-khudia-river-forest/">धनबाद

: खुदिया नदी जंगल में अवैध उत्खनन मुहानों की भराई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp