Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटांड़ स्थित अर्धनिर्मित सर्विस रोड पर शुक्रवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में बाइक चालक भवंरदाहा निवासी शुभम राय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं. बताया गया कि शुभम राय कतरास से मोबाइल बनवाकर बाइक से अपने घर लोट रहा था. रास्ते में मानटांड़ स्थित अर्धनिर्मित सर्विस रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आनन-फानन में एनएच कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से उसे साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कल्पना सोरेन 20 को टुंडी में करेंगी चुनाव प्रचार